Posts

Showing posts from November, 2022

इलेक्ट्रोनिक मीडिया

Image
आज के युग में विज्ञान का प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र में दिखाई पड़ता है । सभी ओर वैज्ञानिक साधनों का बोलबाला है । यही तो है वैज्ञानिक चमत्कार कि मनुष्य का मन, आत्मा और शरीर वैज्ञानिक साधनों के बल पर अपना कार्य करने लगा है । विज्ञान में मानव जीवन को सुखी बनाने के असीम शक्ति विद्यमान है । वर्तमान जीवन में 'इलेक्ट्रॉनिक मीडिया' ने लोगों के जीवन में एक नयी क्रांति ला दी है । टेलिविज़न, रेडियो, इंटरनेट व मीडिया भी जनता की एक समग्र जागरूकता बढ़ाने के लिए उचित है । रोज़मर्रा की जिंदगी के अधिक से अधिक जानकारी आज मीडिया द्वारा संभव है । मीडिया दुनिया भर की जानकारी इकठ्ठा करके हमारे सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में हमारी मदद करता है । विभिन्न मीडिया के माध्यम से समाचार प्रसारण हमे दुनिया में दिन - प्रतिदिन की घटनाओं के बारे में बताते हैं । विश्व अंतरजाल पर घटित होने वाली गतिविधियों ने आधुनिक विश्व समुदाय में एक नवीन सांस्कृतिक चेतना का संचार किया है । जिस प्रकार किसी भी विचारधारा या उपलब्धि के अनेक आयाम होते हैं, उसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के भी अनेक घनात्मक और ऋणात्मक आयाम होते हैं । इलेक्ट्रॉ...