Posts

Showing posts from October, 2023

मेरा आगार : सीतामढ़ी

Image
"मित्राणि धन धान्यानि प्रजानां सम्मतानिव । जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥" अनुवाद : "मित्र, धन्य, धान्य आदि का संसार में बहुत अधिक सम्मान है। (किन्तु) माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊपर है।" दुनिया में सबके पास एक ऐसी जगह होती है जिसे वे अपना घर कहना पसंद करते हैं। एक ऐसी जगह जो परिपूर्ण तो नहीं है लेकिन यादों का एक अम्बार लेकर आती है। वह जगह जहाँ सभी आपके परिचित होते हैं, वही पुरानी इमारतें, वही सार्वजनिक समस्याएं और स्थानीय लोगों से निपटने का एक परिचित तरीका होता है। ये सभी चीज़ें हमे अपने घर को अन्य स्थानों से अधिक महत्व देने पर मजबूर करते हैं। तो आज मैं यहां, अपने ‘घररररर’ का वर्णन करूंगी। घर शब्द पर अधिक ज़ोर इसीलिए दिया है क्योंकि मुझे अपने घर से बहुत प्यार व लगाव है। मेरे आस-पास के लोग यानि मेरा परिवार, मेरे मित्र व मेरे सभी करीबी लोगों को ये मालूम है कि मुझे अपने घर, उस स्थान से कितना लगाव है। मेरा जन्म ‘सीतामढ़ी’ नामक एक छोटे से शहर में हुआ है।  सीतामढी एक भारतीय शहर है और बिहार के मिथिला क्षेत्र में सीतामढी जिले का जिला मुख्यालय है और तिरहुत ...

महापर्व छठ आ रहा है...

Image
  “आज छठ का गाना सुने न, तो घर का याद आ गया, याद आ गया…वो घाट और घाट की सुन्दरता दउरा और सूप में सजे नारियल और फल  कोसी, बहंगी आउर अंगना में बईठल हाथी” आस्था का महापर्व, हम(बिहारियों) लोगों का त्यौहार कम सुकून नजदीक आ रहा है. हमारे लिए दशहरा जो है वो छठ पूजा के आगमन का सन्देश है और जैसा ‘खान सर’ कहते हैं कि दीपावली छठ पूजा का एडमिट कार्ड लेकर आती है.  वैसे तो सबको छठ के बारे में कुछ न कुछ पता ही होगा. और अगर नहीं पता है तो मेरे अगले आने वाले ब्लोग्स को पढ़ कर उन्हें कई ऐसी जानकारी मिलेगी जो शायद गूगल या कोई अन्य सर्च इंजन न दे पाए. ऐसा इसीलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि मै जो यहाँ लिखूंगी वो आँखों देखा और मन से महसूस किया होगा और इसकी तो बात ही अलग है. आज यहाँ मैंने अपनी उन भावनाओं को लिखने का प्रयास किया है जो हर वर्ष ‘दुर्गा पूजा’ शुरू होने से पहले ही उमड़ने लगती है. न जाने ऐसा क्यों होता है पर मन जहाँ छठ के आगमन की ख़ुशी में झूमता है वहीं घर न जाने की बात जहन में आते ही व्यथित हो उठता है. लोगों के लिए छठ बिहार में मनाया जाने वाला एक महापर्व है, घर से दूर रहने वालों के लिए यह घ...